लंदन : विश्व स्तर पर अग्रणी बैंकों में गिने जाने वाली एचएसबीसी ने अपने खर्चों में कटौती के लिए 50 हजार कर्मचारियों की छंटनी की कार्ययोजना बना ली है. कंपनी ब्राजील व तुर्की में अपना कारोबार बंद करेगी और 50 हजार छटनियां करेगी.
सूत्रों के अनुसार, यूरोप के इस सबसे बडे बैंक ने ढाई साल में अपनी लागत में पांच अरब डॉलर की कमी करने का लक्ष्य तय किया हैं. बैंक की योजना अपने एशियाई ऑपरेशन को बढाना है. इसके तहत वह अपना मुख्यालय भी एशिया में कहीं खोलना चाहती है. संभव है कि बैंक का यह कदम एशिया के इमरजिंग मार्केट से जुडा हुआ है. बैंक ने कहा भी है कि वह एशिया में अपना ध्यान केंद्रित करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.