7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ रुपये के लिए सब्जी व्यापारी को बेहरमी से पीटा

मधेपुरा/सिंहेश्वर: जिले के सिंहेश्वर बाजार में बुधवार को दबंगों ने सरेबाजार दबंगई करते हुए मात्र नौ रुपये के लिए सब्जी व्यापारी की बेहरमी से पिटाई कर दी. मारपीट की घटना बटी वसूली को लेकर हुई. इसमें हाट ठेकेदार के लोगों ने शंकरपुर प्रखंड के रायभीर निवासी अरुण साह के पुत्र व सब्जी व्यापारी को मात्र […]

मधेपुरा/सिंहेश्वर: जिले के सिंहेश्वर बाजार में बुधवार को दबंगों ने सरेबाजार दबंगई करते हुए मात्र नौ रुपये के लिए सब्जी व्यापारी की बेहरमी से पिटाई कर दी. मारपीट की घटना बटी वसूली को लेकर हुई. इसमें हाट ठेकेदार के लोगों ने शंकरपुर प्रखंड के रायभीर निवासी अरुण साह के पुत्र व सब्जी व्यापारी को मात्र नौ रुपया कम शुल्क देने पर उसकी पिटाई कर दी. इस मारपीट में व्यापारी के शरीर में कई जगह चोटें लगी.
मौके पर अर्ध बेहोशी हालत में व्यापारी को तत्काल एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने घायल व्यापारी की गंभीर स्थिति को देख कर उसे बाहर रेफर कर दिया. वहां से घायल को प्राथमिक केंद्र सिंहेश्वर में भरती किया गया. इस दौरान व्यापारी की चिंताजनक हालत को देख व्यापारियों ने खूब हंगामा किया.
रंगदारी मांगी व मारपीट की : सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें आशीष साह के लिखित आवेदन पर हाट ठेकेदार सतोखर निवासी विजय कुमार, सतो यादव, संजय कुमार, सलेम सहित सात नामजद के खिलाफ रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
व्यापारियों का फूटा आक्रोश : इस दबंगई को देख सब्जी व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा और वे दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गये. घटना के तुरंत बाद सब्जी व्यापारियों ने महावीर चौक के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. यहां बुद्धिजीवियों ने किसी तरह जाम को समाप्त कराया. वहां से दर्जनों की संख्या में व्यापारी सिंहेश्वर थाना पहुंचे व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन वहां किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देख व्यापारियों का जत्था शहर की ओर कूच कर गया.
टायर जला कर किया प्रदर्शन : दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं होता देख व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने मेन चौक के पास एनएच-106 को घंटों जाम कर दिया. यहां पुलिस की मौजूदगी में व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं टायर जला कर व्यापारियों ने उग्र प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें