Advertisement
आंधी-तूफान से कई घर ध्वस्त
बंदगांव : नकटी पंचायत के इंद्रवां गांव में जोरदार बारिश एवं तूफान से कई घरों की छतें उड़ गयी. साथ ही जोरदार बारिश से काफी सामग्री का नुकसान भी हुआ. बुधू गागराई के घर में इमली का पेड़ टूट कर गिर गया. बुधू गागराई बाल-बाल बच गये. घर में पेड़ गिरने से घर पूरी तरह […]
बंदगांव : नकटी पंचायत के इंद्रवां गांव में जोरदार बारिश एवं तूफान से कई घरों की छतें उड़ गयी. साथ ही जोरदार बारिश से काफी सामग्री का नुकसान भी हुआ. बुधू गागराई के घर में इमली का पेड़ टूट कर गिर गया.
बुधू गागराई बाल-बाल बच गये. घर में पेड़ गिरने से घर पूरी तरह से टूट गया. साथ ही घर में रखे 20,000 रुपये का धान पानी में भींग जाने के कारण खराब हो गया. सोनाराम चांपिया, तुरी गागराई, सालुका गागराई के घर की छत जोरदार हवा से उड़ गयी.
मुखिया मिथुन गागराई ने क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित परिवार से भेंट की एवं सरकारी सहायता दिलाने की बात कही. श्री गागराई ने कहा कि बारिश से जो भी नुकसान हुआ है, उसकी सूचना बीडीओ को दे दी गयी है. नकटी से कंसरा मंदिर जाने वाले मुख्य पथ पर पेड़ गिर जाने से कई घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा. स्थानीय की मदद से जाम हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement