Advertisement
दो कार्यपालक सहायक बीमार
गोपालगंज : भीषण गरमी के कारण मंगलवार को धरना पर बैठे कार्यपालक सहायकों में दो की हालत अचानक बिगड़ गयी, जिसे सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से दो दिनों से आरपीटीपीएस सहित कई कार्यालयों का कार्य ठप पड़ गया है. इधर, आवश्यक प्रमाणपत्रों के लिए उपभोक्ता जहां वापस घर लौट […]
गोपालगंज : भीषण गरमी के कारण मंगलवार को धरना पर बैठे कार्यपालक सहायकों में दो की हालत अचानक बिगड़ गयी, जिसे सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से दो दिनों से आरपीटीपीएस सहित कई कार्यालयों का कार्य ठप पड़ गया है.
इधर, आवश्यक प्रमाणपत्रों के लिए उपभोक्ता जहां वापस घर लौट रहे हैं. वहीं कार्यपालक सहायक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. मंगलवार को दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने आंबेडकर चौक पर धरना दिया तथा अपनी मांगों के लिये आवाज बुलंद की. धरना पर बैठे ढ़ेबवा नरहवां के सोनू तिवारी एवं तारा नरहवां के अंगद तिवारी कि तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिनका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
इन सहायकों की हड़ताल से आरपीटीएस काउंटर जहां पूरी तरह बंद है, वहीं बिजली विभाग, कृषि विभाग सहित समाहरणालय के कई विभागों के कार्य पर असर पड़ रहा है. कार्यालय सहायकों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement