11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS BAN : शिखर धवन का शतक, भारत ने पहले दिन 239 रन बनाये

DAY 1 : India 239/0 (56.0 ov) * मुरली विजय : 89 रन * शिखर धवन : 150 रन फतुल्लाह : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार शतक और मुरली विजय के साथ उनकी पहले विकेट की 239 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित […]

DAY 1 : India 239/0 (56.0 ov)

* मुरली विजय : 89 रन

* शिखर धवन : 150 रन

फतुल्लाह : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार शतक और मुरली विजय के साथ उनकी पहले विकेट की 239 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन बिना विकेट खोए 239 रन बनाए.

सिडनी टेस्ट में शतक जडने वाले लोकेश राहुल के बीमार होने से मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए धवन ने शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए 158 गेंद में 21 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज विजय ने धवन का अच्छा साथ निभाते हुए विपरीत अंदाज में 178 गेंद में नाबाद 89 रन बनाए. आज हुए 56 ओवर के खेल में भारतीय सलामी बल्लेबाजों का अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा जिससे कप्तान विराट कोहली का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ.

धवन और विजय ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार 200 रन से अधिक की साझेदारी की है. इससे पहले इन दोनों ने 2013 में मोहाली में 289 रन की साझेदारी की थी. दोनों बल्लेबाजों ने शुरु से ही सकारात्मक गेंदबाजी की और मेजबान टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन जुटाए.

धीमी और सपाट पिच पर बांग्लादेश की स्पिनरों की चौकडी को परेशानी का सामना करना पडा. साकिब अल हसन (नौ ओवर में बिना विकेट के 34 रन), तैजुल इस्लाम (12 ओवर में बिना विकेट के 55 रन), शुवागता होम (13 ओवर में बिना विकेट के 47 रन) और जुबेर हुसैन (सात ओवर में बिना विकेट के 41 रन) भारतीय गेंदबाजों को स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करने से रोकने में नाकाम रहे.

धवन को हालांकि पारी के 24वें ओवर में बारिश के व्यवधान से पहले जीवनदान मिला जब बायें हाथ के स्पिनर तैजुल की गेंद पर शुवागता ने शार्ट मिड विकेट पर उनका आसान कैच टपका दिया. बायें हाथ के बल्लेबाज धवन इस समय 73 रन बनकार खेल रहे थे.

बारिश के कारण लगभग चार घंटे तक खेल रुका रहा. खेल दोबारा शुरु होने पर एक बार फिर दोनों बल्लेबाज लय में दिखे. विजय ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शाहिद पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. धवन ने तैजुल पर चौके के साथ 90 रन के स्कोर को पार किया. इसके बाद धवन कुछ धीमे पड गए लेकिन जुबेर पर चौके साथ उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया.

दूसरी तरफ विजय ने धीमी शुरुआत की. धवन ने शुवागता पर चौके के साथ जब सिर्फ 47 गेंद में अर्धशतक पूरा किया तब वह सिर्फ 11 रन बनाकर खेल रहे थे. वह हालांकि दिन का खेल आगे बढ़ने के साथ लय में आ गए और उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए.

मेजबान टीम का चार विशेषज्ञ स्पिनरों और एकमात्र तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला गलत साबित हुआ और धवन को रन बटोरने में कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने शाहिद की शार्ट गेंदों को आसानी से पुल किया जब स्पिनरों पर भी आसानी से रन बटोरे. धवन ने पारी के चौथे ओवर में सौम्य सरकार की गेंद को कवर ड्राइव से चार रन के लिए भेजकर पारी का पहला चौका जडा. उन्होंने इसके बाद शाहिद की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. दिल्ली के बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने शुवागता का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया.

विजय ने हालांकि स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और एक छोर संभाले रखा. धवन ने जब शुवागता की गेंद पर लेट कट से चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया तो कप्तान कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने भी तालियां बजाकर उनके प्रदर्शन की सराहना की. बांग्लादेश के मुख्य स्पिनर साकिब पहले स्पैल के दौरान प्रभावी नहीं दिखे और उन्होंने कई ढीली गेंद फेंकी. उनकी फुलटास को विजय ने चार रन के लिए भी भेजा.

अपने सबसे तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को बाहर बैठाने का फैसला बांग्लादेश पर भारी पडा क्योंकि अंतिम एकादश में शामिल एकमात्र तेज गेंदबाज शाहिद (बिना विकेट के 52 रन) के पास भारतीय सलामी जोडी को परेशान करने के लिए विविधता और गति नहीं थी.

विराट की कप्तानी की परीक्षा

कोहली अपने चमकीले कैरियर के नये अध्याय का सूत्रपात करेंगे. यह उनकी कप्तानी की भी परीक्षा होगी. उन्हें तय करना होगा कि भारत छह बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ विकेटकीपर के साथ उतरेगा या एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारा जायेगा.

कागज पर बेमेल मुकाबला

कागजों पर यह मुकाबला बेमेल है चूंकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सात में से छह टेस्ट जीते हैं जबकि चटगांव में 2007 में एक टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. उसके बाद से हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्व कप में इंग्लैंड को हरा कर अंतिम आठ में पहुंचे थे. इसके बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया और एक टेस्ट ड्रॉ खेला. इससे आम तौर पर उसे कमतर आंकने वाली विरोधी टीमों के लिये भी खतरे की घंटी बज गयी है. भारत के खिलाफ मुकाबला और भी दिलचस्प होगा क्योंकि बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी विश्व कप में विवादित ‘नोबॉल’ को भूले नहीं है और उनका मानना है कि उसी की वजह से वे आगे नहीं बढ़ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें