22 मई से नप इओ पूनम कुमारी को हटाने की मांग को लेकर नगर परिषद के कर्मी चल रहे हैं हड़ताल परमंगलवार को एक दर्जन से अधिक कर्मी हड़ताल समाप्त करते हुए काम पर लौटेकर्मियों ने मंगलवार को पचना रोड में की सफाईहड़ताल की वजह से निजी मजदूरों से भी करायी जा रही सफाईकुछ और प्राइवेट मजदूरों को सफाई में लगाने की योजनाप्रतिनिधि, लखीसराय22 मई से नप कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के तबादले की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे नपकर्मियों में मंगलवार को फूट पड़ गयी. लगभग एक दर्जन से अधिक हड़ताली नप कर्मियों ने इओ पूनम कुमारी से मिल कर काम पर लौटने की इच्छा जाहिर की. ईओ के निर्देश पर शहर की सफाई कार्य में लग गये. इस संबंध में ईओ पूनम कुमारी ने बताया कि मंगलवार को कुछ कर्मी उनके पास आये तथा काम पर लौटने की अपनी मंशा जतायी. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को काम पर भेज दिया गया है. इन कर्मियों ने मंगलवार को शहर के पचना रोड में सफाई की. हड़ताल को देखते हुए शहर की सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्राइवेट मजदूरों की भी व्यवस्था की गयी है.ये लगातार शहर की सफाई में लगे हुए हैं. मंगलवार को कुछ कर्मियों के काम पर लौटने के बाद ईओ पूनम कुमारी ने आशा जतायी की बुधवार को कुछ और कर्मी भी काम पर लौट सकते हैं. कर्मी काम पर लौटना चाहते हैं लेकिन हड़ताल को हवा देने वाले कुछ कर्मी उन्हें प्रलोभन व धमकी देकर काम पर आने से रोक रहे हैं. मॉनसून को देखते हुए शहर की युद्ध स्तर पर सफाई की व्यवस्था की जा रही है. आने वाले समय में कुछ और प्राइवेट मजदूरों को इस कार्य में लगाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हड़ताली नप कर्मियों में पड़ी फूट, दर्जन भर कर्मचारी लौटे काम पर
22 मई से नप इओ पूनम कुमारी को हटाने की मांग को लेकर नगर परिषद के कर्मी चल रहे हैं हड़ताल परमंगलवार को एक दर्जन से अधिक कर्मी हड़ताल समाप्त करते हुए काम पर लौटेकर्मियों ने मंगलवार को पचना रोड में की सफाईहड़ताल की वजह से निजी मजदूरों से भी करायी जा रही सफाईकुछ और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement