राजनगर : सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने राजनगर प्रखंड पूर्वी मंडल का प्रतिनिधि लालटू महतो को बनाया है.लालटू महतो को प्रखंड पूर्वी मंडल का प्रतिनिधि बनाये जाने की उम्मीद भी जतायी है कि क्षेत्र के विकास में सहयोग करेंगे.
श्री महतो को प्रतिनिधि बनाये जाने से राजनगर प्रखंड पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मोतीलाल महतो, पूर्वी मंडल अध्यक्ष भीमसेन मंडल, सरायकेला विधानसभा प्रतिनिधि हरेकृष्णा प्रधान ने बधाई देते हुए कहा कि लालटू महतो के द्वारा क्षत्र का विकास होगा.