Advertisement
राजस्व भरपूर, सुविधा नदारद
आदित्यपुर. रेलवे प्रशासन की उपेक्षा का शिकार आदित्यपुर रेलवे स्टेशन वांछित योग्यता रखने के बावजूद वर्षो से बी ग्रेड स्टेशन का दरजा प्राप्त नहीं कर सका है. जिसके कारण भरपूर राजस्व देने वाले इस स्टेशन में लोगों को वह सभी सुविधाएं नहीं मिल रही है जो एक बी ग्रेड स्टेशन पर मिलता है. इस स्टेशन […]
आदित्यपुर. रेलवे प्रशासन की उपेक्षा का शिकार आदित्यपुर रेलवे स्टेशन वांछित योग्यता रखने के बावजूद वर्षो से बी ग्रेड स्टेशन का दरजा प्राप्त नहीं कर सका है. जिसके कारण भरपूर राजस्व देने वाले इस स्टेशन में लोगों को वह सभी सुविधाएं नहीं मिल रही है जो एक बी ग्रेड स्टेशन पर मिलता है. इस स्टेशन को 2002 में इ-ग्रेड स्टेशन का दरजा मिला था. यदि इसे इ-ग्रेड से बढ़ाकर बी ग्रेड स्टेशन बना दिया जाता है तो कई प्रकार की सुविधाएं मिलने लगेंगी.
करीब 44 लाख प्रतिमाह होती है आय : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर 12 यात्री व 3 एक्सप्रेस ट्रेन से 63 हजार यात्री आते-जाते हैं. यहां अनारक्षित व आरक्षित टिकटों की बिक्री से रेलवे को करीब 44 लाख रुपये प्रतिमाह की आमदनी होती है. जो साल में पांच करोड़ रुपये से भी अधिक है. नियमानुसार प्रतिवर्ष 3 करोड़ से अधिक आय होने पर वह स्टेशन को बी-ग्रेड का होगा. यह अर्हता इस स्टेशन ने कई साल पहले हासिल कर लिया है. सीनियर डीसीएम एमएन ओझा ने 2004 में ही इसे बी-ग्रेड देने की घोषणा की थी व सीवाएम द्वारा भी इसकी अनुशंसा की गयी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी.
2003 में उद्घाटित हुआ था पीआरएस : स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकट देने के लिये 2003 में रेलवे जीएम वीएन गर्ग ने पीआरएस का उद्घाटन किया था, लेकिन 12 सालों के बाद भी इसका भवन नहीं बन पाया है.
मोरचा ने किया है पीआइएल
रेल प्रशासन की सुस्ती से परेशान यात्रियों के हित में जन कल्याण मोरचा ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मोरचा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2013 में किये गये पीआइएल के बाद 8 मार्च 2014 में चार माह का समय देते हुए दिये गये अंतरिम निर्देश पर स्टेशन पर कुछ काम हुए, लेकिन वे नाकाफी हैं. जैसे छोटा सा प्रतिक्षालय बना. शौचालय बना, लेकिन उसमें ताला लगा रहता है. फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement