Advertisement
16 जून तक कर सकते हैं अभ्यर्थी आवेदन
वैशाली महिला कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए लिए जा रहे आवेदन नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कॉलेज में उमड़ने लगी छात्राओं की भीड़ हाजीपुर : वैशाली महिला कॉलेज में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून […]
वैशाली महिला कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए लिए जा रहे आवेदन
नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कॉलेज में उमड़ने लगी छात्राओं की भीड़
हाजीपुर : वैशाली महिला कॉलेज में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून है. कॉलेज कैंपस में छात्राओं की भीड़ बढ़ गयी है. छात्राएं विषयगत जानकारी लेने के बाद मनपसंद विषय में नामांकन फॉर्म भरने में जुटी हैं.
नामांकन मेधा एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार होगा. यह कॉलेज महिलाओं की उच्च शिक्षा स्नातक स्तर तक के लिए जिले का एकमात्र कॉलेज है, जो बीआरबीए विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई है. कॉलेज में कला संकाय में इंटर और स्नातक स्तर तक की पढ़ाई की व्यवस्था है.
समाजसेवी कृष्ण कुमार बूबना के सहयोग 1971 में स्थापित कॉलेज धीरे-धीरे विकास की ओर अग्रसर है.इंटर कला संकाय से शुरू हुए इस कॉलेज को 1986 में विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई के रूप में मान्यता मिली. हालांकि साइंस और कॉमर्स पढ़ाई के लिए कई छात्राओं और अभिभावकों ने आवाज उठायी है, लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हुई है.
कॉलेज में यूजीसी की योजनाओं के अलावा संगीत और शैक्षणिक सेमिनार का समय-समय पर आयोजन किया जाता है. महिलाओं के लिए एकमात्र कॉलेज होने के कारण कला संकाय में नामांकन करानेवाले छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की यह पहली पसंद है.
क्या है प्रवेश प्रक्रिया
– कॉलेज के निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन देना अनिवार्य है.
– आवेदन पत्र व विवरणिका 150 रुपये नकद अथवा महाविद्यालय प्राचार्य के पते से 180 रुपये का मनीऑर्डर द्वारा भेज कर प्राप्त किये जा सकते है.
– आवेदन पत्र में वांछित सूचना भर कर विद्यालय या महाविद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र, पिछली परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, आचरण प्रमाणपत्र की छाया प्रति संलगA करनी होगी.
– पिछड़े वर्गो के आरक्षण लाभ के लिए जाति प्रमाणपत्र तथा किसी विशिष्टता जैसे एनसीसी, एनएसएस, खेल-कूद, संगीत कला आदि में दक्षता के आधार पर प्रवेश के लिए दक्षता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है.
– आवेदन पत्र कॉलेज के कार्यालय में दिये जा सकते हैं या रजिस्ट्री से भेजे जा सकते हैं.
क्या है नामांकन प्रक्रिया
– आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए. उसके साथ आवश्यक पत्र व स्टांप साइज के दो फोटो, शारीरिक स्वच्छता प्रमाणपत्र, पंजीयन का आवेदन पत्र संलग्न करना होगा. नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा.
– कुल स्थान का 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति और जनजाति तथा तीन प्रतिशत विकलांगों के लिए स्थान सुरक्षित है. उम्मीदवार नहीं मिलने पर क्रमानुसार भर दिया जाता है.
– किसी दूसरे विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड से आने वाले अभ्यर्थी के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र, प्रवजर्न प्रमाणपत्र, प्रवजर्न के लिखित कारण, जिले या राज्य के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों से प्राप्त परिचय पत्र देना आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement