हैदराबाद/नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार नायडू पीएम से मिलकर फोन टैपिंग मामले की शिकायत करेंगे. इससे पहले वोट के बदले नोट घोटाले में सोमवार को नया मोड़ आ गया, जब आंध्रप्रदेश पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ आंध्रप्रदेश में अपने समकक्ष चंद्रबाबू नायडू के फोन कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से टैप कराने के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन की एक कथित बातचीत का ऑडियो टेप स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित होने के संदर्भ में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेताओं ने राज्यपाल इएसएल नरसिम्हन से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
वरिष्ठ तेदेपा नेता पय्यावुला केशव ने कहा गवर्नर को केसीआर की इस द्वेषपूर्ण साजिश को रोकना चाहिए. नरसिम्हन के पास दोनों ही राज्यों का प्रभार है. थ्री टाउन पुलिस थाने के निरीक्षक बी तिरुमला राव ने बताया कि एक स्थानीय वकील एनवीवी प्रसाद की शिकायत के बाद राव के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता अपने तेदेपा समकक्षों की जासूसी कर रहे हैं. भारतीय दंड संहिता की धारा 464, 647, 471, 166, 167 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
स्थानीय टीवी चैनलों में चल रहे वीडियो से लगता है कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मनोनीत विधायक को तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में तेदेपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए ‘हर तरह का आश्वासन दे रहे हैं.’
सीएम की छवि धूमिल करने का प्रयास
आंध्रप्रदेश सरकार के सलाहकार (संचार) परकाला प्रभाकर ने इन खबरों से इनकार करते हुए कहा कि टेप गढ़े गये हैं. आंध्रप्रदेश सरकार मामले को गंभीरता से लेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार घटिया तरीकों का इस्तेमाल कर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सीएम ऐसी हरकतों से आंध्रप्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.