Advertisement
दिनदहाड़े लूट: एसके नगर में लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, पिस्टल सटा छीने 7.91 लाख
पटना: एसके नगर में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के दम पर 7.91 लाख रुपये लूट लिये. घटना उस समय हुई, जब निजी सुरक्षा एजेंसी सिक्यूरिटीयांश के दो कर्मचारी पैसा कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे. अपराधियों ने दोपहर के वक्त सुनी पड़ी सड़क पर उन्हें […]
पटना: एसके नगर में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के दम पर 7.91 लाख रुपये लूट लिये. घटना उस समय हुई, जब निजी सुरक्षा एजेंसी सिक्यूरिटीयांश के दो कर्मचारी पैसा कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे. अपराधियों ने दोपहर के वक्त सुनी पड़ी सड़क पर उन्हें ओवरटेक किया और कनपट्टी पर असलहा भिड़ा कर उनके हाथ से बैग ले उड़ा. बुद्धा कॉलोनी पुलिस दोनों कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार सिक्यूरिटीयांश कंपनी के दो कर्मचारी दिलीप कुमार व राजीव वर्मा सोमवार को पैसा कलेक्शन के लिए निकले थे. दोनों एक ही बाइक से थे. दिलीप बाइक चला रहा था और राजीव बाइक पर पीछे बैठा था. सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दोनों ने 7.91 लाख रुपये का कलेक्शन किया. पैसा बैग में रख कर दोनों एसके नगर रोड नंबर 25 से आ रहे थे. इसी दौरान लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर एसके पुरी व बुद्धा कॉलोनी की पुलिस मौके पर पहुंची. मामला बुद्धा कॉलोनी का निकला. लूट का मामला दर्ज किया गया है.
नहीं ली पुलिस की सिक्युरिटी
पैसा कलेक्शन करनेवाली निजी सुरक्षा एजेंसी को पांच लाख से अधिक रुपये के लाने व ले जाने के लिए पुलिस सिक्युरिटी लेने का प्रावधान है. पुलिस के मुताबिक एजेंसी ने कोई सूचना नहीं दी. बता दें कि हाल में हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि वह बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बैंक व अन्य एजेंसी मालिकों के साथ बैठक करें और उन्हें बताएं कि बड़े पैसे को लाने व ले जाने में पुलिस की मदद ली जाये, लेकिन इस पर अब भी सुस्ती बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement