पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी और जदयू के बीच मतभेदों की खबरें गलत है. मुख्यमंत्री के लिए उनकी पार्टी के मन में कोई लालसा नहीं है. वह पहले भी सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने के लिए नीतीश कुमार सरकार का समर्थन किया है. लालू ने स्पष्ट किया कि वह खुद चुनाव लड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री बनने के लिए कानूनी तौर पर प्रतिबंधित हैं. उनकी पत्नी राबड़ी देवी या परिवार के किसी सदस्य के भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं है.
सीटों पर विवाद नहीं: लालू ने कहा कि जहां तक सीटों का सवाल है, तो जब दिल मिल गया, तो सीटों पर किसी तरह का विवाद नहीं होगा. यदि दिक्कत होगी तो मुलायम सिंह जी, शरद जी हैं.आपस में बैठकर सुलझा लेंगे. तीन-तीन लोग दोनों ओर से कमेटी में होंगे वही बंटवारा करेंगे.
केंद्र की सरकार जनविरोधी : बिहार से भाजपा की विदाई करने का नारा देते हुए लालू ने केंद्र सरकार को जनविरोधी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है, नौजवानों को नौकरी देने का वादा करके उसे पूरा नहीं किया.
मोदी ने कहा : हर तरह से तैयार हैं
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता फिर मौका देनेवाली नहीं है. भाजपा चुनाव में हर तरह से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सोनिया गांधी का सामना करने के लिए तैयार है.