9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबी केबल लगाने के नाम पर काटी बिजली, बनारस बैंक चौक जाम

फोटो दीपक टायर जला सड़क किया जाम दिन भर काट दी जाती है बिजली अधूरा काम छोड़ बिजली कर्मी गायब एनबीपीडीसीएल का कार्यालय घेरेंगे लोग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएरियल बंच (एबी) केबल लगाने के नाम पर बिजली काटने के बाद देर रात उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. उपभोक्ता बनारस बैंक चौक पर सड़क जाम कर दिया. […]

फोटो दीपक टायर जला सड़क किया जाम दिन भर काट दी जाती है बिजली अधूरा काम छोड़ बिजली कर्मी गायब एनबीपीडीसीएल का कार्यालय घेरेंगे लोग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएरियल बंच (एबी) केबल लगाने के नाम पर बिजली काटने के बाद देर रात उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. उपभोक्ता बनारस बैंक चौक पर सड़क जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं के सारे परिजन सड़क पर लाठी व डंडे के साथ उतर गये थे. इनके आक्रोश को देख इस रास्ते से गुजर रही पुलिस अफसरों ने रास्ता बदल लिया. सड़क पर चलने वाले राहगीर अपना रास्ता बदल कर जा रहे थे. उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली कंपनी के कारण जीना मुश्किल हो गया है. इस प्रदर्शन में शामिल रोहित कुमार, राकेश कुमार, जावेद, आदित्य ने बताया कि विगत एक सप्ताह से एबी केबल लगाने के नाम पर सुबह दस बजे से शाम के छह बजे तक बिजली काट दी जाती है. डीपी बॉक्स बदला जा रहा था. अधूरा काम छोड़ कर बिजली कर्मी फरार हो गये. 43 डिग्री सेल्सियस दिन का पारा पहुंच गया. इस बीच कंपनी बहाना बनाकर काम चला रही है. बिजली कंपनी के कारनामे के कारण बनारस बैंक चौक, एमएसकेवी कॉलेज व स्कूल के समीप का पूरा मुहल्ला, कमरा मुहल्ला में बिजली चौपट है. लेकिन, कंपनी ध्यान नहीं दे रही है. यहां के भी उपभोक्ताओं ने स्थिति नहीं सुधरने पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का रामदयालु स्थित कार्यालय घेरने का फैसला लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें