– शिक्षक नियोजन से जुड़े अभिलेख का मामला- डीपीओ ने चार जिलों के डीइओ को लिखा पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े अभिलेख नहीं मिलने पर दूसरे जिलों में कार्यरत तत्कालीन संचिका प्रभारियों को तलब किया गया है. निगरानी को देने के लिए जब दस्तावेज की खोज की गयी तो शिक्षक नियोजन से संबंधित एक भी प्रमुख दस्तावेज नहीं मिले. वर्ष 2006 से लेकर वर्तमान में जिन कर्मचारियों ने नियोजन संचिका का प्रभार लिया, उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से पत्र लिखा गया है. पूर्व के कई प्रभारी दूसरे जिलों में कार्यरत है. डीपीओ स्थापना ने सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर व मुजफ्फरपुर के डीइओ को इस संबंध में पत्र लिखा है. डीपीओ स्थापना ने संबंधित कर्मचारियों को अविलंब मुजफ्फरपुर डीपीओ स्थापना कार्यालय में आकर प्रभार आदान-प्रदान करने से जुड़ी पूरी रिपोर्ट जमा करने को कहा है. विलंब होने की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध निगरानी विभाग को रिपोर्ट कर दी जायेगी. बता दें कि वर्ष 2006 से 2015 के बीच डीपीओ स्थापना कार्यालय में शिक्षक नियोजन की संचिका का करीब पांच कर्मचारियों के बीच प्रभार का आदान-प्रदान हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तलब हुए दूसरे जिलों में कार्यरत तत्कालीन संचिका प्रभारी
– शिक्षक नियोजन से जुड़े अभिलेख का मामला- डीपीओ ने चार जिलों के डीइओ को लिखा पत्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े अभिलेख नहीं मिलने पर दूसरे जिलों में कार्यरत तत्कालीन संचिका प्रभारियों को तलब किया गया है. निगरानी को देने के लिए जब दस्तावेज की खोज की गयी तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement