22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब योग पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जतायी आपत्ति, पीएम मोदी से मुलाकात की योजना

नयी दिल्ली :21 जून को न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाली है.भारत योग दिवस की शुरुआत में अग्रणी भूमिका निभा रहा है लेकिन इस आयोजन में कई तरह के पेंच फंस रहे हैं. मुस्लिम संगठनों के एक समूह ने योग पर आपत्ति जतायी है. एमआईएम के बाद अब मुस्लिम […]

नयी दिल्ली :21 जून को न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाली है.भारत योग दिवस की शुरुआत में अग्रणी भूमिका निभा रहा है लेकिन इस आयोजन में कई तरह के पेंच फंस रहे हैं. मुस्लिम संगठनों के एक समूह ने योग पर आपत्ति जतायी है. एमआईएम के बाद अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी अब योग पर अपनी आपत्ति जता रहा है. लॉ बोर्ड इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की भी तैयारी में है.

क्यों है आपत्ति
मुस्लिम संगठनो का कहना है कि योग में हमें दूसरों की भी इबादत करनी होगी जबकि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह के इबादत की इजाजत है इसलिए हम योग का विरोध कर रहे हैं. इसी विवाद को देखते हुए पहले सूर्य नमस्कार को योग के कार्यक्रम से हटा दिया गया. लेकिन इसके हटने के बावजूद भी मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के भी योग के खिलाफ खुलकर सामने आने से अन्य मुस्लिम संस्थाओं को भी बल मिला है जो दबी जुबां में इसका विरोध कर रहे थे.
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना
यूएन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग की पैरवी की थी और योग के महत्व को समझाते हुए योग दिवस मनाने की अपील की थी. यूएन ने भी इस पर तत्काल फैसला लेते हुए योग दिवस की घोषणा कर दी. भारत इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगुवायी कर रहा है. ऐेसे में अपने ही देश में हो रहे विरोध का असर इसमहत्वाकांक्षीयोजना पर पड़ सकता है. सरकार ने योग दिवस मनाने के लिए बड़ा आयोजन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की थी योग दिवस में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें