17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए शिविर लगाया जा रहा प्रमाणपत्र जमा करने से कोई भी शिक्षक वंचित नहीं हो शेखपुरा : फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है. सेवा समाप्ति के साथ-साथ उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा अब तक सेवा में लिये गये रुपयों की वसूली के लिए भी अलग से […]

प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए शिविर लगाया जा रहा
प्रमाणपत्र जमा करने से कोई भी शिक्षक वंचित नहीं हो
शेखपुरा : फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों की अब खैर नहीं है. सेवा समाप्ति के साथ-साथ उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा अब तक सेवा में लिये गये रुपयों की वसूली के लिए भी अलग से मुकदमा चलाया जायेगा. पटना उच्च न्यायालय के कड़े रुख के बाद तथा इसी परिप्रेक्ष्य में सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्र जमा करना शुरू कर दिया गया है. 2006, 2008 तथा 2012 के नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बहाल 34540 शिक्षक भी शामिल है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन करने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा 17 और 18 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है. इस बीच यहां सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्र जमा कर लेने को कहा गया. शत-प्रतिशत प्रमाणपत्र इकट्ठा करने के लिए यहां प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 06 जून को शेखपुरा प्रखंड में शिविर की तिथि रखी गयी थी. अब 08 जून से 12 जून तक क्रमश: बरबीघा, शेखपुरा,अरियरी,चेवाड़ा व घाट कोसुम्भा प्रखंड मुख्यालय में प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए शिविर लगाया जा रहा है.
साथ ही इस शिविर में जिला शिक्षा कार्यालय से पदाधिकारी को भी उन प्रखंडों में भेजा जा रहा है. इसके अलावा सभी प्रधानाध्यापक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि प्रमाणपत्र जमा करने से कोई भी शिक्षक वंचित नहीं हो पाय. प्रमाण पत्र जमा कर शिक्षक उसे स्वयं अभिप्रमाणित भी कर दें. प्रारंभिक शिक्षक के मामले में टीइटी के साथ-साथ प्रशिक्षण और मैट्रिक तथा इंटर का प्रमाण पत्र जमा किया जाना है तथा उच्च विद्यालय के मामले में सभी कागजात जिसके आधार पर नियोजन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें