Advertisement
जले पांच गरीबों के घर
लापरवाही के कारण लगी आग ने पांच झोंपड़ियों को जला कर राख कर दिया. इससे पांच गरीब परिवारों की कुल जमा पूंजी जल कर राख हो गयी. घटना में दो बकरी, सात मुरगी व अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गये. वहीं, मंझौस गांव में गोशाला में लगी आग ने अपना विकराल रूप दिखाया […]
लापरवाही के कारण लगी आग ने पांच झोंपड़ियों को जला कर राख कर दिया. इससे पांच गरीब परिवारों की कुल जमा पूंजी जल कर राख हो गयी. घटना में दो बकरी, सात मुरगी व अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गये.
वहीं, मंझौस गांव में गोशाला में लगी आग ने अपना विकराल रूप दिखाया तथा देखते ही देखते तीन नेवारी के पुंज को अपनी आगोश में ले लिया. इस घटना में हजारों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत व दमकल गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
घोसी/मखदुमपुर : जिले में दो स्थानों पर हुई अगलगी की घटनाओं में जहां पांच गरीबों की झोंपड़ियां जल कर राख हो गयी, वहीं तीन किसानों की नेवारी के पुंज भी जल कर नष्ट हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के मेटरा हरिजन टोले में बीती रात आग लग गयी, जिसमें पुना रविदास, बलेसर रविदास, जितेंद्र रविदास, छोटे रविदास समेत पांच गरीबों का आशियाना जल कर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में दो बकरी, सात मुरगी, अनाज, कपड़ा, वर्तन समेत अन्य सामान भी जल गये. दमकल के आने पर ही आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे स्थानीय अंचल अधिकारी सुमन सहाय ने बताया कि आग से क्षति हुई संपत्ति का आकलन किया जा रहा है और सरकारी नियमानुसार सभी पीड़ितों को सरकारी लाभ दिया जायेगा. अभी तत्काल पीड़ित परिवारों को दो-दो हजार रुपये नगद दिये गये हैं. आगे और सहायता प्रदान करने के लिए प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं, मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के मंझौस गांव में किसान विजय शर्मा की गोशाला में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने अपनी आगोश में विजय शर्मा के घर तथा गोशाला के बगल में लगी नेवारी के पुंज को भी ले लिया. देखते ही देखते गोशाला व नेवारी के पुंज जल गये. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर डीजल पंपसेट से सहारे आग पर काबू पाया. इस घटना में किसान विजय शर्मा को लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement