14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर गाड़ी चलायी तो पकड़ेगी एनालाइजर मशीन

जमशेदपुर: शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर ट्रैफिक पुलिस गंभीर हो गयी है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए जेएनएसी 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन खरीदेगी. अबतक यातायात पुलिस चालकों का मुख सूंघकर पता लगाती थी कि उसने शराब पी है या नहीं. संसाधनों की कमी से जूझ रही ट्रैफिक […]

जमशेदपुर: शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर ट्रैफिक पुलिस गंभीर हो गयी है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए जेएनएसी 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन खरीदेगी. अबतक यातायात पुलिस चालकों का मुख सूंघकर पता लगाती थी कि उसने शराब पी है या नहीं. संसाधनों की कमी से जूझ रही ट्रैफिक पुलिस अभी तक वाहन चालकों के दस्तावेज चेकिंग कर जुर्माना वसूलती रही है. अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच ब्रीथ एनालाइजर मशीन से होगी.
10 लाख की लागत से खरीदे जायेंगे 11 सामान : शहर की यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के लिए 11 किस्म के सामान खरीदे जायेंगे. डीसी डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर जेएनएसी ने समानों की खरीदारी के लिए टेंडर निकाला है. इनमें हेलमेट, जूता, चश्मा, छाता, ट्रैफिक कोन (चेन सहित) टॉर्च, ट्रैफिक बंपर, ट्रैफिक डिवाडर, ब्रीथ एनालाइजर मशीन, लाइट शामिल है.
छातायुक्त हेलमेट में दिखेगी ट्रैफिक पुलिस : यातायात पुलिस जल्द छातायुक्त हेलमेट में नजर आयेगी. जेएनएसी की ओर से छाता वाला हेलमेट खरीदा जायेगा. धूप से बचने में यातायात पुलिस जवानों को छाता वाला हेलमेट अहम मददगार साबित होगा. इसके अलावा 250 ट्रैफिक स्टिक, 300 चश्मा, 300 जोड़ा बूट और अस्थायी डिवाइडर खरीदे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें