अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बारिश का भी अनुमान नहीं है. इससे किसान चिंतित हैं. उनका कहना है कि रोहिणी नक्षत्र निकलता जा रहा है और बारिश नहीं होने से धान के बीच छिड़कने में दिक्कत आ रही है. डीजल के सहारे खेत का पटवन कर बीज बो रहे हैं. चिंता है कि कहीं इस बार भी मौसम दगा न दे जाये? गौरतलब है कि तीन दिन पहले तक शाम में आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में थोड़ी गिरावट आयी थी, लेकिन पिछले दो दिनों से आंधी-पानी आने के कारण पारा ऊपर चढ़ने लगा है. वैसे पिछले 15 दिनों से गया का तापमान 41 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा है. तापमान बढ़ने से आम लोग परेशान हैं. भीषण गरमी के मद्देनजर ही शिक्षा विभाग ने भी सरकारी स्कूलों में गरमी की छुट्टी की तिथि बढ़ा दी है. इससे छात्र-छात्रओं को थोड़ी राहत मिली है.
फिर चढ़ने लगा पारा
गया. गया का पारा (तापमान) फिर चढ़ने लगा है. रविवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दिन भर काफी ऊमस रही. बीच-बीच में बिजली कटने से लोग पसीने से तर-बतर नजर आये. सड़कों पर लगभग वीरानी छायी थी. वैसे, छुट्टी होने के कारण भी लोग ज्यादा जरूरी काम होने पर ही बाहर […]
गया. गया का पारा (तापमान) फिर चढ़ने लगा है. रविवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दिन भर काफी ऊमस रही. बीच-बीच में बिजली कटने से लोग पसीने से तर-बतर नजर आये. सड़कों पर लगभग वीरानी छायी थी. वैसे, छुट्टी होने के कारण भी लोग ज्यादा जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें. शाम में तापमान कम होने पर बाजार में चहल-पहल दिखी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement