19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुफेरा भाई निकला इंजीनियर का हत्यारा

फुलवारीशरीफ: इंजीनियर अखिलेश शर्मा हत्याकांड का खुलासा रविवार को कर लिया गया. इंजीनियर अखिलेश शर्मा का भाई अंजय शर्मा ही उसका हत्यारा निकला . इंजीनियर हत्याकांड का प्राथमिकी दर्ज करानेवाला भी अंजय शर्मा ही था. हत्याकांड के बाद से ही अंजय की गतिविधि को पुलिस ने संदेह के दायरे में रख कर छानबीन में जुटी […]

फुलवारीशरीफ: इंजीनियर अखिलेश शर्मा हत्याकांड का खुलासा रविवार को कर लिया गया. इंजीनियर अखिलेश शर्मा का भाई अंजय शर्मा ही उसका हत्यारा निकला . इंजीनियर हत्याकांड का प्राथमिकी दर्ज करानेवाला भी अंजय शर्मा ही था. हत्याकांड के बाद से ही अंजय की गतिविधि को पुलिस ने संदेह के दायरे में रख कर छानबीन में जुटी थी. पुख्ता सबूत के आधार पर पुलिस ने रविवार को उसे वृंदावन कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया . अंजय ने गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को दिग्भ्रमति करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी एक न चली. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद अंजय ने पुलिस को यह बताकर भरमाया था की अखिलेश शर्मा पर उसकी पत्नी के लापता व हत्या का मामला न्यायालय में लंबित है .

संभव है कि इसी मामले को लेकर अज्ञात लोग अखिलेश शर्मा को उठा ले गये हैं . दूसरे दिन कॉलोनी के लोगों की सूचना पर पुलिस ने अखिलेश शर्मा की लाश वृंदावन कॉलोनी में पेट्रोल लाइन के पास से बरामद की थी . हालांकि, शव बरामद होने के बाद पुलिस जब अंजय शर्मा से पूछताछ करने लगी थी, तो उसके बयान मे विरोधाभाष होने लगा . इसके बाद अंजय फरार हो गया था . ओड़िशा में काम करनेवाले इंजीनियर अखिलेश शर्मा की संपत्ति पर उसके फुफेरे भाई अंजय शर्मा की नजर थी . अखिलेश शर्मा की पत्नी व बच्चों के साथ वृंदावन कॉलोनी में घर पर साथ में रह कर अंजय पढ़ाई करता था .

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 जुलाई, 2014 को वाल्मी के वृंदावन कॉलोनी में इंजीनियर की ईंट से मार-मार कर हत्या कर दी गयी थी . अखिलेश शर्मा अंजय के साथ यह कह कर निकला था की वह अपने ससुराल जा रहा है , लेकिन कुछ ही देर बाद अंजय वापस घर पहुंचा और बताया कि भैया का चार -पांच लोगों ने अपहरण कर लिया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें