9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएमसीएच: अधिगृहीत जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण, विरोध के बीच 20 और अवैध निर्माण तोड़े गये

पटना सिटी: पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने के लिए रविवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अभियान चलाया. विरोध, तनातनी, गुस्सा, तनाव के बीच में बुलडोजर चला कर और 20 कच्चे -पक्के मकानों को ढाने का […]

पटना सिटी: पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधिगृहीत भूमि पर बनाये गये मकानों व झोंपड़ियों को हटाने के लिए रविवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अभियान चलाया. विरोध, तनातनी, गुस्सा, तनाव के बीच में बुलडोजर चला कर और 20 कच्चे -पक्के मकानों को ढाने का काम किया गया. प्रशासन द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान की वजह से पहले से ही अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.
चलाया गया बुलडोजर
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों का दल जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, श्रमिक व पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने के लिए लगभग साढ़े 12 बजे पहुंचा. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने आते ही अपना रुख कड़ा कर दिया था. इस दरम्यान विरोध, तनातनी व हंगामे के बीच दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच में अधिकारियों ने चारों ओर से नाकेबंदी कर अभियान चलाया. इस दौरान 20 कच्चे-पक्के मकानों को ढाया गया.

अभियान में एसडीओ अनिल राय, डीएसपी राजेश कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह व भूमि उप समाहर्ता शंकर शरण ओमी समेत अन्य ने अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान मीना बाजार कूड़ा पर मुहल्ले में चलाया गया. एसडीओ के अनुसार अभियान सोमवार को भी चलाया जायेगा. इस अभियान को लेकर लोगों में गुस्सा और क्षोभ दोनों बरकरार है.

अस्पताल प्रशासन करे घेराबंदी
एसडीओ अनिल राय ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक को अतिक्रमण से मुक्त करायी जमीन की घेराबंदी का निर्देश दिया गया है. इस कार्य में कोताही बरतने की स्थिति मे जवाबदेही अस्पताल अधीक्षक की होगी. जिलाधिकारी को भी स्थल खाली कराने व अस्पताल प्रशासन द्वारा खाली जमीन की घेराबंदी कराने संबंधी पत्र भेजा गया है. अधीक्षक घेराबंदी मामले में कोताही बरतेंगे तो उन पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. बताते चलें कि बीते 20 मई से अनुमंडल प्रशासन की ओर से अस्पताल की 88 एकड़ भूमि पर बने कच्चे -पक्के मकानों व झोंपड़ियों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. एसडीओ के अनुसार अधिकतर स्थल खाली करा दिये गये हैं.
पीड़ितों के सामने आशियाने का संकट: इधर, इस भीषण गरमी में आशियाना उजाड़ दिये जाने के कारण लोगों के सामने रहने की समस्या हो गयी है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि अब क्या करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें