भागलपुर. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के आह्वान पर सोमवार से आपूर्ति, आरटीपीएस, वरीय उप समाहर्ता, आपदा, बाल विकास परियोजना, जिला कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, मनरेगा, इंदिरा आवास, राज्य खाद्य निगम, आत्मा, विद्युत, मध्याह्न भोजन योजना व अन्य विभाग के कार्यपालक सहायक हड़ताल पर रहेंगे. संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सरकार अविलंब उचित वेतनमान देने का आदेश जारी करे. उनके साथ भेदभाव पूर्ण नीति, मानदेय में विषमता व अन्यायपूर्ण निर्णय किया गया है. विरोध समाहरणालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर कचहरी परिसर के परिभ्रमण उपरांत धरना स्थल पर आकर संपन्न होगा. बिहार आवास सहायक संघ की बैठक भागलपुर. बिहार आवास सहायक संघ की बैठक सैंडिस कंपाउंड में रविवार को हुई. बैठक में ग्रामीण आवास कर्मियों ने सरकार से अन्य संविदा कर्मियों के समान नियमितीकरण किया जाये. इसके विरोध में 13 जून को काला बिल्ला लगाया जायेगा. संघ के मीडिया प्रभारी दिपांकर कुमार सिंह ने कहा कि सांगठनिक विस्तार करते हुए नीतीश प्रिय को गोपालपुर प्रखंड प्रभारी, विकास कुमार को इस्माइलपुर प्रखंड का प्रभारी, तारिक अहमद को सन्हौला प्रखंड का प्रभारी बनाया गया. सलाहकार समिति सदस्यों में राम रीगन पासवान, अमरेश कुमार झा, अंजु कुमारी, देवांसु शेखर, अक्षय कुमार, जयंत कुमार, पौली कुमार, हेमंत कुमार, राज आर्यन बनाये गये. बैठक में अविनाश कुमार, मुकेश कुमार भारती, पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी, कुदन कृष्णन, चंदन कुमार, जाकिर हुसैन, राज प्रभाकर, विकास मालवीय, मो आरिफ, अमन कुमार, राज प्रभाकर, अमृत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आज से अनिश्चितकाली हड़ताल पर रहेंगे कार्यपाल सहायक
भागलपुर. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के आह्वान पर सोमवार से आपूर्ति, आरटीपीएस, वरीय उप समाहर्ता, आपदा, बाल विकास परियोजना, जिला कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण, मनरेगा, इंदिरा आवास, राज्य खाद्य निगम, आत्मा, विद्युत, मध्याह्न भोजन योजना व अन्य विभाग के कार्यपालक सहायक हड़ताल पर रहेंगे. संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सरकार अविलंब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement