ऐसी अनोखी डैकती पहली बार : पुलिसहावड़ा. शनिवार रात लगभग 12 बजे बेटरा थाना अंतर्गत नरसिंह दत्त रोड स्थित एक नामी मिठाई की दुकान में चार युवक पहुंचे. चारों शराब के नशे में धुत्त थे. दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी. दुकान मालिक अजय घोष रुपये की गिनती कर रहे थे. इस बीच चारों युवक दुकान के अंदर गये व पहले पानी पिया. एक युवक ने गरम रसगुल्ला मांगा. चारों को गरमा-गरम रसगुल्ला परोसा गया. रसगुल्ला खाने के बाद एक युवक ने और रसगुल्ला देने को कहा. नशे में होने के कारण दुकान कर्मचारी जीतेंद्र शर्मा ने कोई रिस्क नहीं लिया व रुपये मांग बैठा. रुपये मांगना कर्मचारी को महंगा पड़ा. एक युवक ने भुजाली निकाली व जीतेंद्र पर हमला कर दिया. दूसरे युवक ने दुकान के मालिक अजय घोष पर बंदूक तान दी. हथियार के बल पर दोनों को दुकान के पीछे ले गये, जहां मिठाइयां बन रही थीं. वहां मालिक अजय को बंधक बना लिया. इसके बाद चारों ने एक-एक कर रस मलाई, गुलाब जामुन, दानादार, संदेश सहित कई मिठाइयां जम कर खायीं. इसके बाद मालिक के पास से लगभग 1200 रुपये ले लिये. जाने के समय दुकान के कर्मचारी को भारी गरमी का हवाला देते हुए खट्टा दही देने को कहा. कर्मचारी ने डर से युवक के हाथ में दो किलो खट्टा दही थमा दिया. चारों आराम से निकले व बाइक से भाग निकले. इस अजीबोगरीब डकैती की घटना की शिकायत बेंटरा थाना पुलिस से की गयी. पुलिस डकैती का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह 20 वर्षों से पुलिस की नौकरी कर रहे हैं. कई डकैती व लूट की घटनाओं को सुलझाया है, लेकिन मेरे सर्विस कैरियर में यह पहला मौका है कि लुटेरे मिठाई खाकर भाग गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंदूक दिखायी, मिठाई खायी व दही लेकर चंपत
ऐसी अनोखी डैकती पहली बार : पुलिसहावड़ा. शनिवार रात लगभग 12 बजे बेटरा थाना अंतर्गत नरसिंह दत्त रोड स्थित एक नामी मिठाई की दुकान में चार युवक पहुंचे. चारों शराब के नशे में धुत्त थे. दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी. दुकान मालिक अजय घोष रुपये की गिनती कर रहे थे. इस बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement