11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइस लेट-लतीफ नर्सों से जवाब-तलब

– मॉर्निंग शिफ्ट के 75 में 22 नर्सें डेढ़ से दो घंटे लेट पहुंचीं ड्यूटी – उपाधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही उजागरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के वार्डों के औचक निरीक्षण में रविवार को 22 नर्सों की लापरवाही सामने आयी है. मॉर्निंग रोस्टर के मुताबिक 75 नर्सों में 22 समय से ड्यूटी नहीं पहुंची थीं. ये डेढ़ […]

– मॉर्निंग शिफ्ट के 75 में 22 नर्सें डेढ़ से दो घंटे लेट पहुंचीं ड्यूटी – उपाधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही उजागरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के वार्डों के औचक निरीक्षण में रविवार को 22 नर्सों की लापरवाही सामने आयी है. मॉर्निंग रोस्टर के मुताबिक 75 नर्सों में 22 समय से ड्यूटी नहीं पहुंची थीं. ये डेढ़ से दो घंटे लेट आयीं. इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने उन पर कार्रवाई करने की बात कही है. चिह्नित की गयी सभी 22 नर्सों से सोमवार को स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बताया जाता है कि तीनों शिफ्टों में 40 से 50 फीसदी नर्सें समय पर ड्यूटी नहीं आतीं. मनमाने तरीके से वे एक से डेढ़ घंटा लेट आती हैं. चाहे वह मॉर्निंग रोस्टर हो या इवनिंग या नाइट. जिनकी ड्यूटी पूरी हो जाती है, वह समय से चली जाती हैं. बताया जाता है कि समय से ड्यूटी से प्रस्थान कर जाने और अगले शिफ्ट की नर्सों के आने के बीच का जो खाली समय होता है, उसमें यदि किसी मरीज को कोई परेशानी होती है तो उनकी सुनने वाला कोई नहीं होता. कई बार तो बर्न वार्ड में शिफ्ट बदलने के बाद दो-दो घंटे तक नर्सों के नहीं आने से बीएसटी लेकर या तो ट्रॉली मैन या फिर मरीज के परिजन बाहर खड़े इंतजार करते रहते हैं. ऐसी शिकायत मिलने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शाही मॉर्निंग शिफ्ट शुरू होने के समय पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें