(फोटो) हल्दिया. कोलकताा से दीघा तक हेलीकॉप्टर परिसेवा चालू करने के लिए फिर से परीक्षण के तौर पर दीघा में हेलीकॉप्टर उतारा गया. दोपहर को न्यू दीघा के जातिमाटी में दीघा शंकरपुर उन्नयन परिषद की चिह्नित जमीन पर तैयार किये गये हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर सर्विस संस्था पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर उतरा. सूत्रों के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो अगले एक महीने के भीतर कोलकाता-दीघा के बीच हेलीकॉप्टर परिसेवा शुरू कर दी जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हेलीकॉप्टर परिसेवा चालू करने के लिए दीघा के दत्तपुर में जमीन चिह्नित किया गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते विशेषज्ञों को वह जमीन पसंद नहीं आई. इसके बाद नये तौर पर जातिमाटी में 12 एकड़ की जमीन को हेलीपैड के लिए चिह्नित किया गया. दोपहर को दो बजे बेहला फ्लाइंग क्लब से पवनहंस का एक हेलीकॉप्टर दीघा के लिए रवाना हुआ. दोपहर 2.40 बजे वह दीघा के हेलीपैड पर उतर गया. दीघा के एडमिनिस्ट्रेटर सूजन दत्त ने बताय ाकि हेलीपैड पवनहंस के अधिकारियों को पसंद आया है. हेलीकॉप्टर परिसेवा के लिए राज्य सरकार की एक कमेटी है. अधिकारी कमेटी को रिपोर्ट सौंपेंगे. हालांकि यह परिसेवा कितनी लाभजनक होगी यह कहना मुश्किल है. कुछ दिन पूर्व भी हल्दिया-कोलकाता के बीच यह परिसेवा शुरू की गयी थी लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया.
Advertisement
दीघा में हेलीकॉप्टर ट्रायल
(फोटो) हल्दिया. कोलकताा से दीघा तक हेलीकॉप्टर परिसेवा चालू करने के लिए फिर से परीक्षण के तौर पर दीघा में हेलीकॉप्टर उतारा गया. दोपहर को न्यू दीघा के जातिमाटी में दीघा शंकरपुर उन्नयन परिषद की चिह्नित जमीन पर तैयार किये गये हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर सर्विस संस्था पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर उतरा. सूत्रों के मुताबिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement