फोटो-31 निरीक्षण करते पदाधिकारी बलिया बेलौन . महानंदा पूर्वी तटबंध मीनापुर से बालूगंज शेखपुरा होते हुए रैयापुर, कुरूम हाट तक तटबंध की जर्जर अवस्था एवं दर्जनों स्थानों के रैनकट होने का समाचार प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. समाचार प्रकाशित होते ही डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर एडीएम आपदा जयप्रकाश सिंह, बारसोई एसडीओ फिरोज अख्तर, कार्यपालक अभियंता शंकर प्रसाद, कनीय अभियंता द्वारा तटबंध का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर एडीएम आपदा जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बाढ़ पूर्व तटबंध की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. साथ ही तटबंध में रेनकट को शीघ्र मिट्टी भरा बोरा से भरने का आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से पहले इस रेनकट को हर हाल में ठीक करना जरूरी है. तटबंध की सुरक्षा के लिए जरूरी है.साथ ही तटबंध में बाढ़ के समय पानी लिकेच से बचाव पर चर्चा हुई. वहीं एसडीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि महानंदा पूर्वी तटबंध सुरक्षा के दृष्टि से कोई खतरा नहीं है. फिर भी बाढ़ की संभावना को देखते हुए इसकी सुरक्षा व्यवस्था में जरा भी कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि महानंदा नदी कटाव पर भी ध्यान रखा जा रहा है.
जर्जर तटबंध का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
फोटो-31 निरीक्षण करते पदाधिकारी बलिया बेलौन . महानंदा पूर्वी तटबंध मीनापुर से बालूगंज शेखपुरा होते हुए रैयापुर, कुरूम हाट तक तटबंध की जर्जर अवस्था एवं दर्जनों स्थानों के रैनकट होने का समाचार प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. समाचार प्रकाशित होते ही डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर एडीएम आपदा जयप्रकाश सिंह, बारसोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement