आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में 46वें ब्रह्मोत्सव का 10वां दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में आयोजित 46वें ब्रह्मोत्सव के 10वें दिन रविवार की सुबह श्री गणेश वंदना के साथ अनुष्ठान शुभारंभ हुआ. विधि-विधान के साथ भगवान श्री बालाजी की नित्यकटला पूजा की गयी. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार साथ गंगाजल, मधु, दूध, गुलाब जल, फलों के रस से श्री बालाजी का अभिषेक किया गया. तत्पश्चात भगवान श्री बालाजी का भव्य शृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा. देर शाम तिरुमला तिरुपति देव स्थानम् आंध्र प्रदेश से आये कलाकारों के दल ने आंध्र विधि से भागवत कथा का वाचन किया. इस दल में कथावाचक श्रीनिवास व वाद्ययंत्रों पर एम राम गोपाल व पी मधुसूदन शामिल थे. इसके बाद विशेष पूजा व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इससे पूर्व संध्या बेला में भगवान श्री बालाजी चंद्रप्रभा वाहन पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. भगवान बिष्टुपुर मुख्य मार्ग व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: मंदिर पहुंचे. पुन: भगवान की विशेष पूजा की गयी और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस आयोजन में ट्रस्टी ए राजा राव, अध्यक्ष सीएच शंकर राव, सहायक सचिव एन नरसिंह राव, एम शिवमनी, प्रवास आंध्रा सेंट्रल कमेटी के केवीआर मूर्ति समेत कार्यकारिणी सदस्य, उनके परिजन व अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे.
Advertisement
बालाजी का भव्य शृंगार, चंद्रप्रभा वाहन पर नगर भ्रमण (फोटो : ऋषि )
आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में 46वें ब्रह्मोत्सव का 10वां दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में आयोजित 46वें ब्रह्मोत्सव के 10वें दिन रविवार की सुबह श्री गणेश वंदना के साथ अनुष्ठान शुभारंभ हुआ. विधि-विधान के साथ भगवान श्री बालाजी की नित्यकटला पूजा की गयी. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार साथ गंगाजल, मधु, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement