यादव टोला में मातमी सन्नाटा, परिजन का रो-रो कर बुरा हाल
जामताड़ा : दुमका रोड के यादव टोला स्थित घोष बांध तालाब में शनिवार को एक 10 वर्षीय बच्चे की डुबने से मौत हो गयी. बच्चे की पहचान विष्णु यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा अपने कुछ साथियों के साथ तालाब के पास खेल रहा था. अचानक कुछ बच्चों ने हल्ला किया कि विष्णु तालाब में डूब रहा है.
जब तक लोग पहुंचते तब तक काफी देरी हो चुकी थी. विष्णु डूब चुका था. आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विदित हो कि बच्चे का पिता जगरनाथ महतो दुमका रोड में स्थित एक गैरेज में मिस्त्री का काम करते है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी.