पतना/मंडरो : शुक्रवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो बच्चे सहित तीन की मौत हो गयी है. दोनों बच्चे एक ही गांव के हैं. बताया जाता है कि पतना प्रखंड के धर्मपुररांगा गांव के सुशील कर्मकार (12) व उसके ममेरे भाई मनोज कर्मकार (14) धर्मपुर मिशन के समीप आम बगान में खेल रहे थे.
इसी बीच ठनका गिरा और दोनों बच्चे की मौत वहीं हो गयी. दोनों एक ही परिवार के चिराग थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में माहौल भी शोकाकुल बना हुआ है.
दूसरी घटना मंडरो में हुई झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर गांव में शुक्रवार देर शाम ठनका गिरने से 25 वर्षीय श्रीराम महतो को मौत हो गयी. वहीं सुनील दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया. श्रीराम महतो खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान ठनका की चपेट में आ गये.