Advertisement
डर-डर कर काम कर रहे पुलिसकर्मी
समस्तीपुर : जिले में सबकी सुरक्षा की गारंटी लेने वाला पुलिस महकमा आज खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी दहशत में हैं. खासकर पिछले महीने में कई मर्तबा आये भूकंप के झटकों ने इनके आवास व कार्यालय के भवनों के निर्माण व मजबूती की पोल खोल दी […]
समस्तीपुर : जिले में सबकी सुरक्षा की गारंटी लेने वाला पुलिस महकमा आज खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी दहशत में हैं.
खासकर पिछले महीने में कई मर्तबा आये भूकंप के झटकों ने इनके आवास व कार्यालय के भवनों के निर्माण व मजबूती की पोल खोल दी है. यहां पुरानी भवनों की क्या कहें पुलिस कार्यालय का नया भवन भी दरक गया है.
कई जगहों पर छत तक धंस गयी है. इसके बावजूद जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर इन जजर्र भवनों में काम करने व रहने को मजबूर हैं.
दूसरी तरफ विभाग कुछ इस तरह से मौन दिख रही है जैसे उसे किसी बड़ी आपदा का इंतजार हो. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से रह रह कर भूकंप के झटके आ रहे हैं, हो न हो पुलिस विभाग की ये भवनें कभी न कभी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है.
आश्चर्यजनक तथ्य तो यह है कि समाहरणालय परिसर की वह तीन मंजिला इमारत जहां जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहते हैं, इस इमारत की कई हिस्सा अब जजर्र हो गयी है.
भूकंप के दौरान समाहरणालय के दूसरी मंजिल पर स्थित पुलिस कार्यालय के कई शाखाओं में दीवारों के साथ-साथ छत भी दरक गयी है. पुलिस भवन के उत्तरी छोर पर स्थित प्रपत्र शाखा की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. इस भवन की दीवारें तो कई जगहों पर दरक गयी है, वहीं छत भी धंस गया है.
वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग की कई अन्य भवनें पिछले कई वर्षो क्षतिग्रस्त है. इसमें सबसे खराब स्थिति नगर थाना परिसर में स्थित पुलिस एसोसिएशन के भवन की है.
इस जजर्र भवन में आज भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कई पुलिस कर्मी रह रहे हैं. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों के पास इन जजर्र भवनों की सूची मौजूद है. पुलिस भवन निर्माण विभाग को निर्माण व मरम्मती के लिए कई मर्तबा लिखा भी जा चुका है लेकिन ये योजनाएं आजतक धरातल पर नहीं उतर पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement