17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे दिन भी हड़ताल

मोतिहारी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिहारी सदर में संविदा आधारित स्वास्थ्य प्रबंधक की अध्यक्षता में अपनी 11 सूत्री मांगों के छठे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. मौके पर डा अनिल कुमार गुप्ता, राजीव रंजन, मनोज कुमार राम, हिमांशु कुमार, शहनाज बेगम, प्रीति कुमारी, ललिता कुमारी, संध्या कुमारी सीमा पाठक, सीना देवी, ललमुनी कुमारी मौजूद […]

मोतिहारी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिहारी सदर में संविदा आधारित स्वास्थ्य प्रबंधक की अध्यक्षता में अपनी 11 सूत्री मांगों के छठे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. मौके पर डा अनिल कुमार गुप्ता, राजीव रंजन, मनोज कुमार राम, हिमांशु कुमार, शहनाज बेगम, प्रीति कुमारी, ललिता कुमारी, संध्या कुमारी सीमा पाठक, सीना देवी, ललमुनी कुमारी मौजूद थीं. चकिया.

अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर काम करनेवाले संविदा कर्मी छठे दिन शनिवार को हड़ताल पर रह़े शनिवार को अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया व सरकार के विरोध में नारे लगाय़े वहीं इलाज कराने आये मरीजों को लौटना पड़ रहा है़ अस्पताल संविदा कर्मी के हड़ताल से मरीजों को काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ केसरिया.

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा़ महासंघ के अध्यक्ष व स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज कुमार के नेतृत्व में पीएचसी में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया़ मौके पर सचिव राजकेश्वर यादव, प्रवक्ता रविरंजन, उमेश कुमार, नित्यानंद सुमन, विभा, आशा कुमार, कुंती, रेणु समेत दर्जनों कर्मी शामिल थ़े

पकड़ीदयाल. अनुमंडलीय अस्पताल के संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. पकड़ीदयाल में हड़ताल का नेतृत्व स्वास्थ्य प्रबंधन चंदेश्वर कुमार यादव कर रहे. उन्होंने बताया कि हमलोग 10 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं.

हालांकि आपातकाल में ड्यूटी कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं. मौके पर रविरंजन, अनिल कुमार, विजयानंद प्रसाद, विशाल प्रसाद, अशीफ हुसैन, सरिता कुमारी, मनिता रानी सहित सभी ममता कर्मी, आशा कर्मी व संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें