आरा : किसानों के धान खरीद के बकाये पैसे का शीघ्र भुगतान करने, खेती करने वाले बटाईदारों सहित सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने, मुख्य नहर सहित सभी राजवाहों के निचले छोर तक पानी पहुंचाने व बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को चालू कराने, माले नेताओं पर लादे गये झूठे मुकदमे को वापस कराने सहित अन्य कई जनसमस्याओं को लेकर समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया.
अनशनकारियों में महासभा के राज्य के सचिव सुदामा प्रसाद एवं इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव है. अनशन कार्यक्रम मांगे पूरी होने तक दिन रात चलेगा.
अनशन स्थल पर कार्यकर्ताओं एवं जन समूह को संबोधित करते हुए सांसद व खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण किसान लगातार आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. मजदूर रोजगार के अभाव से परेशान है. इस मौके पर चंद्रदीप सिंह, कैलाश पाठक, विमल यादव, उमेश सिंह, विनोद कुशवाहा, रघुवर पासवान, ललन यादव, नंद जी आदि थे.