बोकारो: शुक्रवार को वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में कार्य के दौरान हुई ठेका मजदूर की मौत के बाद शनिवार को मुआवजा व नौकरी को लेकर दिन भर काफी हंगामा हुआ. शुक्रवार को रातभर शव वाटर ट्रिटमेंट प्लांट स्थित घटना स्थल पर ही पड़ा रहा.
शनिवार की सुबह पूर्व विधायक समरेश सिंह पहुंचे, अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोग व महिला मजदूर प्रशासनिक भवन के गेट के पास सड़क पर सो गये. इस कारण सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक प्रशासनिक भवन का गेट जाम रहा. बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जाम करने वाले लोगों को हटाया.
सभी लोग आधा किलोमीटर दूर मौजूद वाटर ट्रिटमेंट प्लांट पहुंच कर यहां का गेट लगभग डेढ़ बजे तक जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जबरन शव उठा लिया, तब भीड़ उग्र हो गयी और बीएसएल के जीप को क्षतिग्रस्त कर पलट दिया. पुलिस के पहुंचने के बाद सभी लोग भाग गये. दोपहर दो बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई.