Advertisement
नहीं करेंगे टीकाकरण, हड़ताल पर ही रहेंगे सभी स्वास्थ्यकर्मी
सिविल सजर्न कार्यालय के पास धरना देकर तेज किया आंदोलन गोपालगंज : संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही. स्वास्थ्यकर्मी सिविल सजर्न कार्यालय के पास धरना पर बैठ गये. कर्मियों ने नियमित सेवा की मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये. उधर, […]
सिविल सजर्न कार्यालय के पास धरना देकर तेज किया आंदोलन
गोपालगंज : संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही. स्वास्थ्यकर्मी सिविल सजर्न कार्यालय के पास धरना पर बैठ गये. कर्मियों ने नियमित सेवा की मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये.
उधर, रविवार से शुरू होनेवाले मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान का स्वास्थ्यकर्मियों ने बहिष्कार कर दिया है. बड़ी संख्या में संविदा पर कार्यरत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ गयी हैं.
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडल और सदर अस्पताल में आनेवाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेफरल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में दूर-दराज के ग्रामीण इलाके से आये मरीज पूरे दिन परेशान दिखे. सदर अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सक को छोड़ अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी संविदा पर कार्यरत हैं, जो हड़ताल पर हैं.
सबसे अधिक ओपीडी में इलाज कराने के लिए मरीज पहुंचते हैं. लेकिन, हड़ताल के कारण यहां भी मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 427 स्वास्थ्यकर्मी पूरे जिले में संविदा पर कार्यरत हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने जननी बाल सुरक्षा योजना, जन्म प्रमाणपत्र, डाटा इंट्री, इलाज समेत अन्य कार्य कुप्रभावित हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement