शेखपुरा : विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कमर कसना शुरू कर दिया है. बेहतर नेताओं का कद बढ़ाने और निष्क्रिय नेताओं का कद घटाने क लिए नये सिरे से सूची तैयार की जा रही है.
शनिवार को जदयू कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक आयोजित की गीय. जिलाध्यक्ष डॉ अजरुन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस मौके पर विधायक रणधीर कुमार सोनी, संगठन प्रभारी अशोक कुमार सिंह,कार्यक्रम प्रभारी पिंकी भारती मौजूद थे.
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि जदयू अब ग्रामीण स्तर पर नीतीश सरकार की उपलब्धियों में आम आवाम को अवगत करायेगी. इसके लिए टीम बना कर गांवों में 06 दिवसीय चर्चा-परिचर्चा की जायेगी. गांवों में चौपाल लगा कर कार्यकर्ता और नेता ग्रामीणों के सवालों का भी जवाब देंगे. बेहतर जवाब देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का कद भी बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ 22 जून को जिला मुख्यालय पर धरना का आयोजन होगा.
इसके बाद 24 से 30 जून तक राज्य संगठन के द्वारा विकास योजनाओं पर गांव में चर्चा की जायेगी. 12 जून को पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने वाले पार्टी प्रमुखों के बीच समन्वय की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में जदयू नेता शंभु सिंह,श्री महतो,अशरफी मांझी,विजय पासवान,मो गुलाम रब्बानी,आशीष मांझी,मनोज कुशवाहा,विजय सिंह,डॉ संतोष कुमार,कौशलेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.