Advertisement
वेल्डिंग के दौरान डीजल टैंकर में लगी आग, हादसा टला
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, दो लोग घायल नामकुम : लोवाडीह स्थित सेठी पेट्रोल पंप परिसर के बाहर खड़े एक डीजल टैंकर में शनिवार को वेल्डिंग के क्रम में आग लग गयी. जानकारी के अनुसार, टैंकर (जेएच 08बी-7727) का चालक पास स्थित पवन इंजीनियरिंग वर्क्स के कारीगरों से टैंकर में वेल्डिंग का काम […]
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, दो लोग घायल
नामकुम : लोवाडीह स्थित सेठी पेट्रोल पंप परिसर के बाहर खड़े एक डीजल टैंकर में शनिवार को वेल्डिंग के क्रम में आग लग गयी. जानकारी के अनुसार, टैंकर (जेएच 08बी-7727) का चालक पास स्थित पवन इंजीनियरिंग वर्क्स के कारीगरों से टैंकर में वेल्डिंग का काम करा रहा था. इसी क्रम में चिंगारी गिरने से टैंकर में आग लग गयी.
इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप घारण कर लिया व टैंकर धू-धू कर जलने लगा. आग लगते ही टैंकर के चालक व खलासी फरार हो गये. इधर, लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी.
दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर को काफी क्षति हो चुकी थी़ इस घटना में वेल्डिंग कर रहे पवन इंजीनियरिंग वर्क्स के कर्मी सद्दाम व सरफुद्दीन घायल हैं, जिनका रिम्स में इलाज चल रहा है़ लोगों का कहना था कि टैंकर खाली रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement