मैरवा : मैरवा के नौतन मोड़ पर शनिवार को 11 बजे बाइक पर सवार एक बच्चा अचानक सड़क पर गिर गया, जिसे पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा कुचल दिये जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग निकला. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने नौतन मोड़ को जाम कर प्रदर्शन किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए ट्रक को कब्जे में लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बाइक सवार मैरवा थाने के सिसवा खुर्द के विद्या भूषण कुशवाहा मृत बच्चे का का मामा था, जो अपनी बहन व भांजे नैतिक के साथ करछुई अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था.
आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की, परंतु पुलिस के हस्तक्षेप से वह बच गया. मृत बच्च धनौती ओपी थाने के मकरीयार मठिया के मुन्ना सिंह का पुत्र था. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है.