7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति : कक्षा एक से पांच में नियुक्ति शुरू, सबसे अधिक पद धनबाद में

दिसंबर 2014 तक के रिक्त पदों पर नियुक्ति रांची में 728 व लोहरदगा में शिक्षक के 130 पद आवेदन में अभ्यर्थी को देनी होगी आधार की जानकारी रांची : राज्य में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सबसे अधिक धनबाद से 1058 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. नियुक्ति […]

दिसंबर 2014 तक के रिक्त पदों पर नियुक्ति
रांची में 728 व लोहरदगा में शिक्षक के 130 पद
आवेदन में अभ्यर्थी को देनी होगी आधार की जानकारी
रांची : राज्य में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सबसे अधिक धनबाद से 1058 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. नियुक्ति प्रक्रिया जिला स्तर पर जारी की गयी है. कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर विज्ञप्ति जारी की गयी है. प्रथम चरण में नियुक्ति के बाद रिक्त हुए पदों पर भी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया.
इसमें हुई नियुक्ति में दिसंबर 2012 तक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इस चरण में कक्षा एक से पांच में लगभग 13 हजार शिक्षकों के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. प्रथम चरण में 4500 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. कक्षा एक से पांच में लगभग 8500 पद रिक्त रह गये थे. वर्ष 2012 दिसंबर के बाद लगभग 2000 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं. ऐसे में कक्षा एक से पांच में दूसरे चरण की नियुक्ति में लगभग 10500 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. प्रथम चरण की नियुक्ति में चाईबासा में शिक्षकों के सबसे अधिक पद थे. प्रथम चरण की नियुक्ति में चाईबासा में शिक्षकों के 1289 पद थे.
दूसरे चरण की नियुक्ति में चाईबासा में 716 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति के लिए अधिकांश जिलों द्वारा जिला की वेबसाइट पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. समाचार पत्रों के माध्यम से भी नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की जायेगी. शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करने के एक माह तक जमा लिया जायेगा. जिन जिलों में नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है, उन जिलों में एक दो दिनों में प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
उम्र की गणना अगस्त 2015 से : शिक्षक नियुक्ति में उम्र की गणना एक अगस्त 2015 से की जायेगी. शिक्षक नियुक्ति के लिए सभी कोटि के पारा शिक्षकों की उम्र 50 वर्ष निर्धारित की गयी है. शिक्षक नियुक्ति में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार द्वारा तृतीय कोटि के पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित उम्र सीमा शिक्षक नियुक्ति में प्रभावी होगी.
जे टेट पास का ही स्वीकार होगा आवेदन
शिक्षक नियुक्ति के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जायेगा, जिन्होंने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जे टेट) पास की हो. उल्लेखनीय है कि झारखंड में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी थी. दूसरे राज्य या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. अभ्यर्थियों से नयी नियुक्ति में आधार व पैन नंबर भी देने को कहा गया है.
जमशेदपुर में उर्दू के सबसे अधिक पद
हिंदी सहायक शिक्षक के साथ-साथ कक्षा एक से पांच में उर्दू शिक्षकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. उर्दू शिक्षक के सबसे अधिक पद जमशेदपुर में हैं. उर्दू शिक्षकों के सबसे कम पद खूंटी में हैं. जमशेदपुर में कक्षा एक से पांच में उर्दू शिक्षक के 395 व खूंटी में 27 पद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें