Advertisement
जिले में चिकित्सा सेवा चरमरायी
स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल. पांचवें दिन भी ठप रहा ओपीडी में उपचार, मरीज परेशान छपरा (सारण) : हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. हड़ताल के पांचवें दिन शुक्रवार को भी सदर अस्पताल समेत पूरे जिले की इमरजेंसी को छोड़ कर सभी चिकित्सा कार्य ठप रहा. ओपीडी में उपचार के लिए आनेवाले सैकड़ों मरीज […]
स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल. पांचवें दिन भी ठप रहा ओपीडी में उपचार, मरीज परेशान
छपरा (सारण) : हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. हड़ताल के पांचवें दिन शुक्रवार को भी सदर अस्पताल समेत पूरे जिले की इमरजेंसी को छोड़ कर सभी चिकित्सा कार्य ठप रहा. ओपीडी में उपचार के लिए आनेवाले सैकड़ों मरीज बैंरंग लौट रहे हैं. खास कर यक्ष्मा, एड्स मरीजों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं. गरीब व असहाय मरीजों को भी उपचार के लिए निजी चिकित्सालयों में जाने को विवश होना पड़ रहा है.
इमरजेंसी में केवल गंभीर रूप से बीमार, दुर्घटना के शिकार तथा मारपीट में घायल मरीजों का ही उपचार हो पा रहा है. नियमित टीकाकरण का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है. सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित टीकाकरण नहीं हो रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल का चिकित्सा सेवा पर व्यापक प्रतिकूल असर पड़ा है.
हड़ताली कर्मियों ने की ओपीडी में तालाबंदी : बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सैकड़ों कर्मचारियों ने ओपीडी में तालाबंदी की और ओपीडी के समक्ष प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. हड़ताली कर्मचारियों ने सेवा नियमित करने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही ओपीडी के समक्ष धरना शुरू कर दिया. ओपीडी में ड्यूटी करने आये चिकित्सकों को बैरंग वापस लौटा दिया. ओपीडी का कोई भी कक्ष नहीं खुला.
पैथोलॉजी, एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड एवं इसीजी आदि नहीं हो रहे हैं. उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की राह देखनी पड़ी. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व संयोजक रमेशचंद्र ने किया. इस अवसर पर राजेश्वर प्रसाद, धीरज कुमार, करुणाकर मिश्र, श्यामा कुमारी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, मनीषा कुमारी, स्नेहा कुमारी, गिरि कुमार, गौरव कुमार, पीयूष कुमार, धर्मेद्र कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, सुनीता कुमारी, गायत्री कुमारी आदि ने भाग लिया.
संघ के नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी और स्वास्थ्य सेवा चौपट होने के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया.
क्या कहते हैं संघ के नेता
मांगें पूरी होने तक संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी. राज्य सरकार की वादाखिलाफी के कारण संघ को हड़ताल करना पड़ा है. स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल केकारण चिकित्सा सेवा तरह चौपट हो चुकी है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. इस वजह से आमजनों में रोष है.
रमेशचंद्र
संयोजक, सारण जिला संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement