14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू के हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुफ्ती से की बात

जम्मू : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में भिंडरावाला के पोस्टर हटाने के बाद से पैदा हुए तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद से टेलीफोन पर बात की है. इस दौरान मुफ्ती सईद ने गृहमंत्री को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार हालात को संभालने में सक्षम है. गौरतलब है कि […]

जम्मू : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में भिंडरावाला के पोस्टर हटाने के बाद से पैदा हुए तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद से टेलीफोन पर बात की है. इस दौरान मुफ्ती सईद ने गृहमंत्री को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार हालात को संभालने में सक्षम है.

गौरतलब है कि जम्मू में भिंडरावाला के पोस्टर हटाने के बाद से स्थिति नाजुक हो गयी थी . जम्मू के सिख समुदाय ने वहां विरोध प्रदर्शन भी किया . बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने वहां 144 भी लगाया था.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिदायत दी है कि नाजुक स्थिति को नियंत्रित कर सुनिश्चित किया जाए कि जानमाल का नुकसान न हो और जरूरत पड़े तो सुरक्षा बलों की टुकड़ियों को भी भेजा जाएगा.
गृहमंत्री ने यह निर्देश प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह से नार्थ ब्लॉक में बैठक के बाद दिया. गुरूवार को जम्मू का दौरा कर लौटे डा. जितेन्द्र सिंह ने राज्य के हालात के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी . इस मौके पर केन्द्रीय गृह सचिव एल सी गोयल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें