19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय में पांच हजार की बढ़ोतरी

एमबीए कोर्स में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को मिलेगा लाभ रांची : रांची विवि अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) के तहत चल रहे एमबीए कोर्स में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है. वर्तमान में इन शिक्षकों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है, […]

एमबीए कोर्स में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को मिलेगा लाभ
रांची : रांची विवि अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) के तहत चल रहे एमबीए कोर्स में अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है.
वर्तमान में इन शिक्षकों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है, अब उन्हें 30 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. उक्त निर्णय शुक्रवार को रांची विवि काउंसिल फॉर वोकेशनल स्टडीज कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एमबीए, बीबीए सहित अन्य कोर्स में रिक्त स्थानों पर शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति के लिए विवि स्तर पर विज्ञापन जारीकिया जायेगा. जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में आवेदन दिया था, वे भी बायोडाटा अपडेट पर जमा कर सकते हैं.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को बाउंड पेपर में निर्धारित छुट्टी ही मान्य होगी. इसके अलावा बैठक में विचार आया कि अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को विवि अब आवश्यकतानुसार अन्य कॉलेजों में चल रहे संबंधित कोर्स में ही भेजने का विकल्प रखे. अगर किसी कॉलेज में चल रहे कोर्स में कम विद्यार्थी हैं, तो उन्हें वैसे कॉलेज में भेजा जायेगा, जहां विद्यार्थियों की संख्या संतोषजनक है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. कुलपति ने इस मुद्दे पर गहन अध्ययन व तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने के लिए कहा.
बैठक में रांची वीमेंस कॉलेज में चल रहे वोकेशनल कोर्स में आमदनी के रूप में दिखाये गये एक करोड़ 13 लाख रुपये में से विवि ने नियमानुसार 20 प्रतिशत कटौती कर बाकी राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी. वोकेशनल परीक्षा सेल के लिए भी लगभग आठ लाख रुपये, प्लेसमेंट सेल के लिए लगभग आठ लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी. जेएन कॉलेज धुर्वा में दिये गये 10 लाख रुपये के बजट में से फिलहाल आधी राशि फैकल्टी, को-ऑर्डिनेटर आदि को बकाया भुगतान देने के लिए स्वीकृति दी गयी.
आर्कियोलॉजी व म्यूजियोलॉजी कोर्स के लिए बजट की स्वीकृति दी गयी. बैठक में उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया, जिसमें एक विभाग द्वारा यह कहा गया था कि कंप्यूटर का ज्ञान है, तो उसे कंप्यूटर ऑपरेटर का दर्जा दिया जाये. आज की बैठक में कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, विवि वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर, वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें