Advertisement
वज्रपात से चार बैल मरे
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मक्का गांव में शुक्रवार को वज्रपात से मक्का निवासी विश्वनाथ गंझू (55) झुलस गये, जबकि वज्रपात की चपेट में आकर दो बैल मर गये. ग्रामीणों के अनुसार, बैलों को चरा कर दोपहर को विश्वनाथ उरांव घर लौटा और पेड़ के नीचे बैलों को बांध रहा था. इसी दौरान वज्रपात की […]
बुढ़मू : थाना क्षेत्र के मक्का गांव में शुक्रवार को वज्रपात से मक्का निवासी विश्वनाथ गंझू (55) झुलस गये, जबकि वज्रपात की चपेट में आकर दो बैल मर गये. ग्रामीणों के अनुसार, बैलों को चरा कर दोपहर को विश्वनाथ उरांव घर लौटा और पेड़ के नीचे बैलों को बांध रहा था.
इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में आकर दो बैलों को मौत हो गयी, जबकि वज्रपात के झटके से विश्वनाथ गंझू झुलस गया. उसे तुरंत बुढ़मू सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
बुंडू. बुंडू थाना क्षेत्र के रेदा गांव में वज्रपात से रेदा गांव में दो बैलों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अपराह्न् करीब 2:30 बजे की है. दोनों बैल चर रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों बैल एक पेड़ के नीचे खड़े गये. इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में दोनों आ गये. प्रभावित किसान रेदा गांव निवासी बुधु मुंडा व योगेंद्र सिंह मुंडा ने मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement