12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र भवन में मारवाड़ी युवा ब्राह्मण संघ का श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का दूसरा दिन

मलिन मन में ईश्वर नहीं बसते : देवकीनंदन ठाकुर (फोटो : मनमोहन.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमारवाड़ी युवा ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में रवींद्र भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कपिल अवतार एवं ध्रुव चरित्र की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि जीव के मलिन मन में […]

मलिन मन में ईश्वर नहीं बसते : देवकीनंदन ठाकुर (फोटो : मनमोहन.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमारवाड़ी युवा ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में रवींद्र भवन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कपिल अवतार एवं ध्रुव चरित्र की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि जीव के मलिन मन में ईश्वर का वास नहीं हो सकता. मन को स्वच्छ रखना चाहिए. इस मृत्युलोक में नित्य अनगिनत जीव प्राण त्याग रहे हैं. इसके बावजूद जीव अपनी आदतों में सुधार करने की मानसिकता में नहीं है. जीव ने संसार के हर विषय को अपने स्वार्थ से जोड़ दिया है. युवा पीढ़ी के अध्यात्म से जुड़ने पर ही देश को अच्छे नागरिक मिलेंगे. दर्शन, श्रवण और मनन से जीव के भाव परिस्थितिवश बदलते हैं. यह श्रद्धा, विश्वास से संभव हो सकता है. महाराज श्री ने श्रद्धालुओं से नित्य तिलक लगाने का वचन लिया. वहीं श्रद्धालुओं को शाकाहार के लिए भी प्रेरित किया. इससे पूर्व व्यास पूजा के साथ दूसरे दिन की कथा आरंभ हुई. इसमें मुख्य यजमान ज्ञान चंद्र जायसवाल सपत्नी, बोदूराम बढाढरा, नथमल शर्मा, मुरलीधर शर्मा, आयकर अधिकारी अजय सिंह, मदन मोहन सिंह शामिल हुए. कथा में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, पिंटू भाई मंडालिया, सुनील भाई, दया भाई कुंडलिया, शीतल जायसवाल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मनोज कांवटिया, सुरेंद्र सिंह, सुरेश लोधा, राजेश जायसवाल, मनोज शर्मा, जगदीश शर्मा, पारसनाथ गौड़ समेत संघ के सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे. शनिवार को वामन अवतार व जड्भरत संवाद पर कथा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें