-सच्चाई का पता लगाने में जुटी पुलिसकोलकाता. बिजली चोरी का विरोध करने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी. घटना करया इलाके में गुरुवार देर रात की है. घायल युवक का नाम मोहम्मद शकील है. जख्मी हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया. इसके बाद उसने करया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि करया इलाके में गुरुवार रात उसने मोहम्मद आशिफ को बिजली के तार में हुकिंग करने से रोका था. इस पर वह गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट करने लगा. उसके मार से उसके सिर पर काफी चोंट आयी है. वहीं मोहम्मद शकील के साथ मारपीट होने की खबर पाकर स्थानीय लोग आशिफ पर भी हमला कर उसे भी काफी पीटा. पुलिस के मुताबिक उसकी शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की गयी तो पता चला कि दोनों में कुछ दिन पहले ऑटो खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. घटना के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है.
Advertisement
बिजली चोरी का विरोध करने पर युवक की पिटाई
-सच्चाई का पता लगाने में जुटी पुलिसकोलकाता. बिजली चोरी का विरोध करने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी. घटना करया इलाके में गुरुवार देर रात की है. घायल युवक का नाम मोहम्मद शकील है. जख्मी हालत में उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement