मुंगेर : शुक्रवार की शाम तेज आंधी और बारिश से जहां लोगों ने गरमी से राहत की सांस ली, वहीं आम के फसल को भारी नुकसान हुआ है. आंधी से कई पेड़ व बिजली के पोल गिर गये. जिसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. दूसरी ओर भारी वर्षा के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति घंटों बनी रही और शहरवासी परेशान रहे.
शुक्रवार की शाम 5:30 बजे आयी तेज आंधी के साथ बारिश ने लोगों को काफी प्रभावित किया. शहर के पूरबसराय के पुराने रेलवे स्टेशन के समीप जहां एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया. वहीं एक बिजली का पोल भी धराशायी हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके साथ ही नौवागढ़ी, हाजीसुभान एवं गुलालपुर में भी कई पेड़ गिर गये. साथ ही आम के फसल को भारी नुकसान हुआ है.
आंधी के कारण वृक्षों से आम का फल काफी संख्या में गिर गया. जिसके बाग मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. पूरबसराय में बने रेलवे अंडर ब्रिज में पानी का जमाव हो गया. लोग कमर भर पानी में घुस कर सड़क पार कर रहे थे.
जबकि दर्जनों वाहन पानी में फंस कर बंद हो गये. इधर शहर के तीन नंबर गुमटी, मोगल बाजार, माधोपुर की स्थिति भी जलजमाव से ग्रसित रहा. माधोपुर में तो सड़क पर दो फिट पानी का बहाव होने से यातायात घंटों प्रभावित हुआ. इसके अतिरिक्त बड़ा बाजार, चूआबाग, कासिम बाजार एवं महद्दीपुर में भी जलजमाव की स्थिति बनी रही.