काठमांडो : नेपाल में आए भीषण भूकंप के करीब पांच हफ्ते बाद आज एक बार फिर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप में करीब नौ हजार लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 21 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार दोपहर दो बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर चार थी। इसका केंद्र काठमांडो में था.
इसके पहले सुबह करीब दस बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गयी. इसका केंद्र तिब्बत सीमा के पास सिंधुपालचौक जिले में था. नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद चार से अधिक तीव्रता के 300 से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं. नेपाल में भूकंप से हुयी व्यापक तबाही के बाद जनजीवन सामान्य होने लगा है.