गोपालगंज : संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. शुक्रवार को हड़ताल पर गये कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हड़ताल पर गये स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करती, तब तक अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल जारी रहेगी.
जिला स्वास्थ्य समिति सह संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया. स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से पूरा दिन स्वास्थ्य सेवा पर असर रहा. दूर-दराज से सरकारी योजना की लाभ लेने के लिए पहुंची महिलाएं वापस लौट गयी. वहीं प्रसव, बंध्याकरण, टीकाकरण, डाटा समेत अन्य कामकाज पर असर पड़ा. हड़ताल पर गये कर्मियों में साकेत कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार, पूनम देवी आदि शामिल थे.