पुलिस ने तत्काल विधायक व उनके परिजनों से बात कर जानकारी दी. हालांकि, विधायक अपने स्कॉर्पियो वाहन से अजान गांव पहुंचे और वहीं पर वाहन छोड़ कर मोटरसाइकिल से गांव लौट आये. गुरुवार की दोपहर पूरे घटना की जानकारी विधायक ने एसपी को दी. एसपी बाबू राम ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेवारी मेरी है. सुरक्षा को लेकर जो भी होगा, उसे हम पूरा करेंगे.
हालांकि सतर्क रहें. पूूरे मामले की जानकारी एसपी ने दाउदनगर एसडीपीओ अनवर जावेद, गोह थानाध्यक्ष सहुद अख्तर से ली. साथ ही गोह थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि जब जानकारी थी तो मुङो क्यों नहीं अवगत कराये. आगे से ऐसी गलती बरदाश्त नहीं की जायेगी.