Advertisement
छात्राओं से 66 हजार की ठगी करने वाला कोचिंग संचालक सतीश गुप्ता गिरफ्तार
बेतिया : कमेस्ट्री कोचिंग के नाम 66 हजार की ठगी करने वाले कोचिंग संचालक सतीश गुप्ता को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. सतीश नगर के इलमराम चौक पर कमेस्ट्री का कोचिंग चलाता था. उसकी गिरफ्तारी भी इलमराम चौक से ही हुई. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि कोचिंग संचालक के खिलाफ ठगी की […]
बेतिया : कमेस्ट्री कोचिंग के नाम 66 हजार की ठगी करने वाले कोचिंग संचालक सतीश गुप्ता को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. सतीश नगर के इलमराम चौक पर कमेस्ट्री का कोचिंग चलाता था.
उसकी गिरफ्तारी भी इलमराम चौक से ही हुई. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि कोचिंग संचालक के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज थी. उसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. एक जून को शांति नगर में रहने वाली छात्र लक्की कुमारी ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया हैं कि वह बगहा की स्थायी निवासी है. जो अपने दो सहेलियों के साथ नगर के शांति नगर मुहल् ला में रहती है. कोचिंग संचालक सतीश गुप्ता ने उनको कमेस्ट्री पढ़ाने का झांसा देकर 22-22 हजार रुपये प्रति छात्र ले लिये. पैसा लेने के बाद सतीश न तो कोचिंग करा रहा था और न ही पैसा ही लौटा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement