13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, आधा दर्जन घायल

कटिहार: कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के कुमारीपुर के निकट बुधवार की रात ऑटो के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. […]

कटिहार: कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के कुमारीपुर के निकट बुधवार की रात ऑटो के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार यात्रियों से लदा ऑटो मनिहारी जा रहा था. कुमारीपुर के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को जोरदार तरीके से टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार ऑटो से आकर टकरा गया.

इस पर ऑटो असंतुलित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इसमें मनिहारी निवासी त्रिपुरारी सिंह (58) सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल यात्री करीब आधे घंटे तक वहीं छटपटाते रहे. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंचे व सभी को कटिहार सदर अस्पताल इलाज के लिए लाये. इसमें मनिहारी निवासी त्रिपुरारी सिंह की गंभीर अवस्था को देख कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी स्थिति की गंभीरता को देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया. सिल्लीगुड़ी लेजाने के क्रम में दाकोला के निकट त्रिपुरारी सिंह की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को मनिहारी पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया. गौरतलब हो कि त्रिपुरारी सिंह पत्रकार राजेश कुमार सिंह के पिता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें